बाड़मेर : बहू के मुकदमों से परेशान सास-ससुर ने जहर खाकर जान दे दी अपनी जान, चल रही थी घरेलू कलह

By: Ankur Wed, 28 July 2021 1:07:45

बाड़मेर : बहू के मुकदमों से परेशान सास-ससुर ने जहर खाकर जान दे दी अपनी जान, चल रही थी घरेलू कलह

बाड़मेर के भुरटिया गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां बहू के मुकदमों और पारिवारिक कलह से परेशान सास-ससुर ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मौत के करीब 24 घंटे तक दोनों के शव घर के आंगन में पड़े रहे। मंगलवार को जब बालोतरा से बेटा मौके पर पहुंचा तब पता चला। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों के शवों को कब्जे में लिया। घटना की सूचना के बाद बायतु डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए। मौके से प्रयुक्त जहर की पुड़ी या शीशी की तलाश की जा रही है। बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा जाएगा। मरने वालों में खुमाराम पुत्र लिक्षमणाराम जाट व उनकी पत्नी चंपा पत्नी खुमाराम जाट है।

खुमाराम के दो बेटे हैं, जिसमें एक बेटे की पत्नी लंबे समय से ससुराल नहीं आ रही है। उसने पति, सास-ससुर पर मुकदमे कर रखे हैं। तलाक और दहेज प्रताड़ना के मुकदमे भी है। गांव के लोगों के मुताबिक बुजुर्ग दंपती बहू की मुकदमेबाजी से परेशान थी। कई बार सामाजिक स्तर पर पंचायती भी हुई। बहू ने तलाक और अन्य मुकदमे कर रखे थे। सोमवार को ही दोनों बालोतरा से भुरटिया स्थित घर पर आए थे। नागाणा पुलिस को मंगलवार देर शाम सूचना मिली कि भुरटिया गांव में एक दंपती की मौत हो गई। इस पर नागाणा थानाधिकारी नरपतदान सहित जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना के बाद भुरटिया सरपंच उत्तमचंद खोथ सहित गांव के मौजिज लोग भी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : फंदा लगाकर दे दी महिला ने अपनी जान, पति की बिमारी से डिप्रेशन में थी पत्नी

# जयपुर : 12वीं की दो छात्राओं के फेल होने पर पेरेंट्स ने उठाए स्कूल पर सवाल, फीस नहीं हुई जमा तो प्रेक्टिकल में किया फेल

# IND vs SL T20 Series: हार्दिक पंड्या, पृथ्‍वी शॉ सहित 9 खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे टी20 सीरिज!, आज दूसरा मैच होना लगभग तय

# जोधपुर : पुलिस के किया वाहन चोर गिरोह का खुलासा, तीन शातिरों से बरामद हुई 12 बाइक

# पाली : चिकित्सा विभाग की ये कैसी लापरवाही, 5 दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए युवक की कोई खबर नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com